तुला का साप्ताहिक प्रेम राशिफल

आज यूँ तो प्रेमी और आपके बीच सीक्रेसी की भावना होगी, जिसकी वजह से अपनी बातों को अपने आप तक ही रखेंगे। परंतु जैसे ही आपकी साथी से फ़ोन पर बात होगी, आप उनके और वो आपके समक्ष अपनी हर बात बेहद आसानी से रखते हुए, रिश्ते में विश्वास को बढ़ाएंगे। शादीशुदा लोगों की बात करें तो, आज आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग करा सकते हैं।