मकर का साप्ताहिक प्रेम राशिफल

आज आपकी रोमांटिक लाइफ एक अन्तरंग डिनर, किसी रोमांटिक भाव –भंगिमा या गिफ्ट से नए मुकाम पर पहुंच सकती है। इस राशि के शादीशुदा लोग, आज अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट दिखेंगे और आपके बीच अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी होगी।