इस राशि के प्रेमी जातक आज के दिन, किसी संदेह से खुद को घिरा हुआ पाएँगे। आपके मन में इस बात की चिंता भी रहेगी कि, कहीं आपके पार्टनर किसी बात को लेकर नाराज़ ना हो जाए। जीवनसाथी की बेकार की मांगों से तंग आकर, आप आज उन्हें खरी-खोटी सुना सकते हैं। इस दौरान आप उन्हें अनजानें में भला-बुरा कहते हुए, उनके घरवालों को भी अपने विवाद में ले आएँगे।