नाम से लड़का-लड़की कुंडली मिलान

वैदिक ज्योतिष लड़का-लड़की के चरित्र, स्वभाव व गुण के बारे में बताता है। नाम के अनुसार कुंडली मिलान करके पता किया जा सकता है कि लड़का-लड़की की कुंडली में कितनी समानताएं है, अगर समानता न हो तो जीवन में सुख-साधन की कमी रहती है। इस ज्योतिष पद्धति से नाम से कुंडली मिलान करके अपने लिए सही जीवन साथी का चुनाव करें।


नाम से गुण मिलान

वैदिक ज्योतिष में गुण मिलान शादी के लिए बहुत जरुरी मन गया है। वर - कन्या के नाम के अनुसार या फिर जन्म तिथि से गुण मिलान कर सकते है। शादी में लड़का और लड़की के गुण मिलने आवश्यक होते है, जिससे उनके जीवन में कोई समस्या न आये। वैवाहिक जीवन सुखमय करने के लिए पंडित जी या ज्योतिषी कुंडली मिलान करते है, लेकिन कुंडली मिलान (Kundli milan by name) आप खुद कर सकते है, वो भी बिलकुल मुफ्त में।

हिन्दू पंचांग एवं कैलेंडर